नई दिल्ली: दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी का गजट अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके बाद मार्च से दिल्ली के तक़रीबन 17 लाख लोग घर बैठे सरकार द्वारा दिए जाने वाले सस्ते राशन की डोर स्टेप डिलीवरी ले सकेंगे। राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए केजरीवाल सरकार अतिरिक्त चार्ज लेगी। बता दें कि सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए शुल्क अभी निर्धारित नहीं किए हैं।
मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के घरों तक राशन पहुंचाए जाने का प्लान है। लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि लोग दुकानों से राशन लेना चाहते हैं तो वे उसे जारी रख सकते हैं। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार की ओर से गेहूं न देकर लोगों को पिसा हुआ आटा प्रदान किया जाएगा। राशन की डिलीवरी के लिए लोगों की बायोमीट्रिक पहचान ली जाएगी, उसके बाद ही लोगों को राशन मुहैया कराया जाएगा।
सभी तरह के सामान गोदाम से लेने, पैकेजिंग करने और गरीबों के घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया CCTV, GPS और बायोमीट्रिक सिस्टम के तहत पूरी की जाएगी। दिल्ली कंज्यूमर को ऑपरेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड को सभी सूचना रियल टाइम पर भी मुहैया कराइ जाएगी।
सपा के हंगामे पर भड़के सीएम योगी, बोले- गर्मी दिखाने की जरुरत नहीं हैं, अपना आचरण सुधारें
बंगाल में ओवैसी की रैली को अनुमति नहीं, बोले- 'अमित शाह जा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं ?'
बंद हुई 'लोकतंत्र सेनानी' आज़म खान की पेंशन, इंदिरा सरकार के समय हुई थी शुरू