देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत के विकास की वृहद कार्ययोजना तैयार कर चंपावत को भारत के मानचित्र पर लाया जाएगा। गोरखनाथ दरबार में मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि डीडीहाट (पिथौरागढ़) मेरी जन्मस्थली है। खटीमा (ऊधमसिंह नगर) कर्मस्थली है तथा अब इन दोनों के बीच सेतु बना चंपावत उनकी कर्म तथा धर्मस्थली बनेगी। सरकार चंपावत समेत सभी पिछड़े क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ेगी। सीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के साथ राज्य की वित्तीय हालत को सुधारने के लिए कदम उठाएंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रथम प्रदेश बनेगा। इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है। यदि इसमें किसी प्रकार की विधिक अथवा अन्य समस्या आएगी तो भारत सरकार से मार्गदर्शन लेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शासन एवं ऊर्जा निगम के अफसरों से मांग के अनुरूप बिजली खरीदने को बोला गया है। जंगल की आग को कम करने के लिए भी कठोर उपाय करने का सीएम धामी ने दावा किया। उन्होंने कहा कि NH 74 भूमि मुआवजे के 400 करोड़ रुपये के घोटाले के केस की तहकीकात चल रही है। सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोरखनाथ दरबार में मत्था टेका तथा मंदिर की परिक्रमा की। दरबार में मुख्यमंत्री के साथ सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले MLA कैलाश गहतोड़ी भी थे। महंत सोनूनाथ ने मुख्यमंत्री धामी को उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया। सीएम ने मंच उप तहसील का संचालन आरम्भ कराने, चंपावत में एआरटीओ दफ्तर खोलने समेत 10 ऐलान भी किए। मंदिर परिसर में हुई चौपाल में सीएम धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक स्तर पर काम करने की घोषणा की। पूर्व MLA कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस क्षेत्र से प्रतिनिधि होने से विकास बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से होगा। जिलाध्यक्ष दीपक पाठक की अध्यक्षता तथा हरीश भट्ट के संचालन में हुई चौपाल में प्रांतीय संगठन मंत्री अजेय, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी विचार रखे।
सीएम ने किए ये 10 ऐलान:-
1- टनकपुर-चंपावत में एक-एक एआरटीओ दफ्तर खोला जाएगा।
2- अमोड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अनुमति।
3- मंच उप तहसील का संचालन होगा।
4- बनबसा में मिनी स्टेडियम।
5- टनकपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को ट्रिपल ई के दर्जे के लिए कार्यवाही होगी।
6- चाय बागान से हिंगलादेवी मंदिर तक रज्जूमार्ग।
7- चंपावत को अखिल भारतीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग खास कार्ययोजना तैयार करेगा।
8- सूखीढांग-श्यामलाताल मोटर मार्ग, ठुलीगाड़-भैरव मंदिर मोटर, सूखीढांग-डांडा-मीडार-रीठा साहिब सड़क को प्रदेश सड़क का दर्जा देना।
9- चंपावत गोलू देवता, घोड़ाखाल गोलू देवता और चितई गोलू देवता को मिलाकर एक विशेष गोलज्यू कॉरिडोर बनाया जाएगा।
10- मां पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र और देवीधुरा मंदिर क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास होगा।
पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, बोले- Narendra, My Khaas Dost!
'भाजपा पर तानाशाही का नशा चढ़ चुका है..', जहांगीरपुरी में बुलडोज़र की कार्रवाई पर भड़के ओपी राजभर
आज़म खान से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने खोले पत्ते, क्या अखिलेश के खिलाफ खड़े होंगे दोनों नेता ?