कांवड़ यात्रा पर निकले यात्रियों से CM धामी ने की ये खास अपील

कांवड़ यात्रा पर निकले यात्रियों से CM धामी ने की ये खास अपील
Share:

देहरादून: श्रावण के पहले दिन से कांवड़ यात्रा आरम्भ हो गई है। बृहस्पतिवार को कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की तरफ से निकल पड़े। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मेला क्षेत्र का मुआयना कर व्यवस्थाएं देखी तथा अफसरों की बैठक ली।

बृहस्पतिवार से आरम्भ हुई कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लोगों के लिए सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए हमने सभी प्रबंध किए हैं। चंपावत के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने यहां समारोह में कहा कि इस बार तकरीबन 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम  कांवड़ यात्रियों से प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की भी अपील करते हैं। 

वही दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मेला क्षेत्र का मुआयना कर व्यवस्थाएं देखी तथा अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा चुनौतीपूर्ण है। पुलिस के अफसर एवं कर्मचारी संयम के साथ ड्यूटी करेंगे। संवेदनशील एवं अत्यधिक यात्री दबाव वाले क्षेत्रों के अतिरिक्त बार्डर पर 24 घंटे अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की तैनाती रहेगी। वही बुधवार रात डीजीपी ने मेला इलाके के बैरागी कैंप, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला क्षेत्रों का स्थलीय मुआयना किया।

कोरोना की चपेट में आए CM स्टालिन, अस्पताल में कराए गए भर्ती

सावधान ! घर में मिला डेंगू का मच्छर तो देना होगा 10 गुना जुर्माना

बहरत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण 17 लोगो की मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -