देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आज मंगलवार (4 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। सीएम धामी और पीएम मोदी के बीच उत्तराखंड में समान नागरिक कानून (UCC) लागू करने की दिशा में कदम उठाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सीएम धामी ने कहा कि किसी हड़बड़ी में उत्तराखंड में UCC लागू नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वाला UCC पूरे देश में एक मिसाल बनेगा। सीएम धामी का कहना था कि अन्य राज्यों को भी पहल करते हुए अपने-अपने प्रदेशों में UCC को लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कमेटी ने अभी तक UCC का मसौदा सरकार को नहीं सौंपा है। ड्राफ्ट मिलने के बाद सरकार इस दिशा में विधिक राय लेकर आगे कदम उठाएगी। बता दें कि पिछले सप्ताह सीएम धामी ने कहा था कि उत्तराखंड इस विषय पर काम करने वाली विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट प्राप्त होते ही UCC पर काम शुरू कर देगी।
उनकी यह टिप्पणी जस्टिस रंजना देसाई के नेतृत्व में राज्य द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की एक प्रेस वार्ता के बाद आई है, जिन्होंने कहा था कि राज्य के लिए UCC पर ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार है। ड्राफ्ट को प्रिंटिंग के लिए भेजा गया है। बता दें कि 2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में UCC लाने का वादा किया था। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात थी। दोनों नेताओं के बीच भी एक देश- एक कानून पर चर्चा हुई थी।
इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया है कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश के क्रम में राज्य सरकार द्वारा सचिव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 04 सदस्य टीम द्वारा गुजरात के गुड गवर्नेंस मॉडल का अध्ययन किया गया। इससे प्रेरणा पाते हुये राज्य में गुजरात के स्वागत मॉडल की तरह सीएम शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त किया गया।
अजित पवार के नए दफ्तर के उद्घाटन से पहले मचा हंगामा, जानिए क्या है मामला?
कौन होगा कर्नाटक का अजित पवार ? एचडी कुमारस्वामी बोले- साल भर में गिर जाएगी सिद्धरमैया सरकार
राजस्थान में पेपर लीक करने वालों को मिलेगी 'उम्रकैद' की सजा, विधानसभा में बिल पेश करेगी गहलोत सरकार