गुवाहाटी: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की 4 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होना है। वोटिंग से पहले इन चारों सीट पर चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है। इसी क्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा रविवार को NDA सहयोगी UPPL प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां सीएम का अलग रूप देखने को मिला। वह भाजपा के समर्थकों के बीच बारिश में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत कोकराझार में NDA सहयोगी UPPL उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उनकी इस जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'अकोउ एबार मोदी सरकार' चुनावी गाने पर जनता एवं अन्य नेताओं के साथ बारिश के बीच में डांस करते हुए दिख रहे हैं।
जहां एक समय बंदूक और बम की आवाज़ सुनाई देती थी और रात में बाहर निकालना असंभव था, आज उसी जगह शांति और प्रगति की लहर है।
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) April 28, 2024
यही तो है बदलते भारत की तस्वीर, यही है #ModiKiGuarantee
????Kokrajhar LS pic.twitter.com/Us0rQePIt7
वही अपने चुनाव प्रचार के चलते के इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा, 'जहां एक वक्त पर बंदूक एवं बम की आवाज सुनाई देती थी तथा रात को बाहर निकलना असंभव था। आज उसी जगह शांति और प्रगति की लहर है। यही तो है बदलते भारत की तस्वीर। यही है मोदी की गारंटी'।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत, 23 घायल
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का 76 वर्ष की आयु में निधन
'दाढ़ी-टोपी के कारण मुझे स्टेज पर नहीं बिठाया..', राहुल गांधी पर जमकर बरसे AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल