रांची: झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों के पश्चिम बंगाल में पकड़े जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस MLA कुमार जय मंगल के आरोप को असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड में फर्जी FIR दर्ज की गई है। हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, झारखंड में फर्जी FIR की गई। तथाकथित FIR ऐसी लग रही है जैसे कांग्रेस ओटावियो क्वात्रोची को बोफोर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कह रही है।'
वहीं, सरकार में संसदीय कार्यमंत्री पिजुष हजारिका ने ट्वीट कर लिखा, 'झारखंड कांग्रेस MLA कुमार जय मंगल ने फर्जी इल्जाम लगाया कि तीनों विधायकों ने उन्हें असम के सीएम में मिलने का लालच दिया। FIR दर्ज करने के 5 दिन पहले ट्रेड यूनियन से संबंधित मामले में सहायता करने के लिए उनको (जय मंगल) मुख्यमंत्री 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की आवास पर ले गए थे।'
आगे पिजुष हजारिका ने लिखा, 'विधायक कुमार जय मंगल निरंतर मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा से मिलते रहते हैं। उन्हें असम के सीएम और उन आदिवासी विधायकों के खिलाफ झूठे इल्जाम लगाने के लिए कानून का सामना करना चाहिए।' दरअसल, बेरमो से MLA जयमंगल ने रविवार को आरोप लगाया था कि भाजपा की झारखंड में JMM-कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इसमें असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वही इससे पहले सोमवार को बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग को इस बात का सुराग प्राप्त हुआ है कि कांग्रेस के निलंबित तीनों विधायकों से वसूली गई 48 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उन्हें कोलकाता में सौंपी गई थी। यह रुपया MLA की कार से शनिवार शाम को हावड़ा जिले के पांचाल में बरामद किया गया था।
बहुत जल्दी में हैं केजरीवाल, गुजरात चुनाव के लिए अभी से घोषित कर दिए उम्मीदवार, देखें सूची
CBI और ED के निदेशकों के सेवा विस्तार का मामला, SC ने 10 दिन में केंद्र से माँगा जवाब
विधानसभा में हंगामे के बाद स्पीकर ने उठाया कदम, BJP के चार विधायकों को किया निलंबित