सीएम ने किया न्यायिक अधिकारियों की कांफ्रेंस का उद्घाटन

सीएम ने किया न्यायिक अधिकारियों की कांफ्रेंस का उद्घाटन
Share:


छत्तीसढ़ में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को रायपुर में न्यायिक अधिकारियों की कांफ्रेंस में कहा है कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण बढ़ रहा है. इसके बढ़ने से बाहरी लोग का प्रवेश होता है. इसमें कुछ तत्व ऐसे भी होते हैं, जो अपराधों को अंजाम देते हैं. ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. रायपुर में न्यायिक अधिकारियों की कांफ्रेंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन ने किया.

न्यायिक अधिकारियों की कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ये भी कहा कि सस्ता न्याय और समय पर न्याय पीड़ित को मिलना चाहिए. अपराधी के मन मे भय होगा तभी अपराध कम होगा. सीएम ने कहा कि इसके लिए पुलिस सजग हो कर त्वरित काम करे. कांफ्रेंस में मौजूत चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन ने कहा कि हम सभी कामों में हरिश्चंद्र नही बन सकते लेकिन हमारी जांच में हरिश्चंद्र जैसी सत्यता होनी चाहिए. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. अपराध को रोकने तकनीक का इस्तेमाल आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते आपराधिक कारणों के लिए नक्सलियों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति के लिए नक्सल गतिविधियों को रोकना होगा. 

चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा

दंतेवाड़ा में हुई अनोखी शादी

एमबीबीएस में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा


 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -