नई दिल्ली : दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य के उपराज्यपाल अनिल बैजल MCD चुनाव के ठीक पहले हमें गोली मार रहे हैं। उनका इशारा उपराज्यपाल और केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर किए जा रहे विरोध को लेकर और असहयोग को लेकर था। अनिल बैजल के उपराज्यपाल बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का यह पहला सीधा हमला है।
गौरतलब है कि दिल्ली पर नियंत्रण को लेकर पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संबंध तनावपूर्ण थे। सीएम केजरीवाल का कहना था कि एलजी बैजल ने पहले तो हमसे सहयोगात्मक रवैया रखा। शुरूआती माह में वे सहयोगी रहे लेकिन अब तो वे सीधे गोली मार रहे हैं। आखिर हमारी गलती क्या है।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी से विज्ञापन को लेकर 97 करोड़ रूपए वसूलने के आदेश देने और आप के कार्यालय का वितरण रद्द किए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल तो सीधे फायर करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम तो उपराज्यपाल के साथ सहयोग कर प्रयास कर रहे हैं कि दिल्ली में बेहतर काम हो सके।
केजरीवाल ने कहा : महागठबंधन बनाने से संभव नहीं है PM मोदी को रोकना
CM केजरीवाल ने कहा, BJP को वोट दिया तो डेंगू के लिए जवाबदार होगी दिल्ली की जनता