नई दिल्ली: कोरोना और ऑक्सीजन की किल्लत की दोहरी मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है. एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकारण अभियान से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ''दिल्ली सरकार ने 18 साल से अधिक के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन देने का फैसला किया है. आज हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीद के ऑर्डर को स्वीकृति दे दी है. हम प्रयास करेंगे कि यह जल्द से जल्द खरीदी जाए और लोगों को लगायी जाए.'' इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ''केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीदने की स्वीकृति दी है. हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द वैक्सीन खरीदी जाए और लोगों को टीका लगाया जाए. इस महामारी में वैक्सीन एक समाधान निकल कर आया है. जिन लोगों को वैक्सीन लगी है या तो उन्हें कोरोना नहीं होता या फिर जिन्हें होता है उन्हें अधिक समस्या नहीं होती. टीकाकरण से कोरोना की रफ्तार कम होगी. एक्सपर्ट भी ऐसा मानते हैं.''
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ''वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकार को टीका 400 रुपये में देंगे, दूसरे ने कहा है कि 600 रुपये में देंगे. केंद्र सरकार को दोनों निर्माता 150 रुपये में ही देंगे. मेरी उम्मीद है कि दाम एक ही होनी चाहिए. एक निर्माता का मैं इंटरव्यू देख रहा था वो कह रहे थे कि 150 रुपये में भी उन्हें प्रॉफिट हो रहा है. यदि उन्हें 150 में मुनाफा हो रहा है तो 400 और 600 रुपये में तो बहुत अधिक फायदा है. यह समय मानवता की मदद करने का है, मुनाफा कमाने का नहीं है.''
Reliance Industries और BP ने भारत के KG D6 ब्लॉक में दूसरा डीप वाटर गैस फील्ड किया शुरू
कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद को आगे आए सुन्दर पिचाई, किया रिलीफ फंड का ऐलान
कोरोना काल में क्या है सोने-चांदी का हाल ? यहाँ जानिए आज के भाव