कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में आज केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साध दिया है. सीएम ममता का कहना है कि आज देशभर में भय के राज के कारण लोग अपनी बात रखने में असक्षम हैं. जिसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर पश्चिम बंगाल की जनता की अनदेखी का इलज़ाम लगाया है और कहा है चुनाव में बंगाल के लोग इसका जवाब देने वाले है. जंहा इस बारें में ममता ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. वे कत्ल की बात करते हैं. ममता बनर्जी ने यूपी में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए बोली कि वहां हालात नाजुक हैं. यूपी के लोग पुलिस में शिकायत तक करने से घबराते हैं. एक घटना में कई पुलिस वालों की जान चली जाती है. इस बात को ध्यान रखते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा,'' अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए सभी जनता को सरकारी सहायता दी जानें वाली है, हमारे विरुद्ध झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने संभवत: BJP को बाहरी लोगों की पार्टी करार करते हुए कहा, ''बंगाल के लोग राज्य को चलेंगे, न कि बाहर के लोग. केंद्र सरकार यह कहते हुए बंगाल के विरुद्ध साजिश कर रही है कि हर दिन यहां हिंसा होती है, लेकिन यूपी के बारे में क्या, जहां ‘जंगल राज’ है.'' ममता बनर्जी ने कहा,'' हम 2021 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिए जाएंगे. त्रिमूल कांग्रेस एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने वाली है. अगला चुनाव राज्य और देश को एक नया दिशा दी जाएगी.''
इस बात का पता चला है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) आज शहीद दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी पहली बार डिजिटल रैली का आयोजन किया जाने वाला है. आज ही के दिन TMC वर्ष 1993 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में ‘शहीद दिवस’ मना रही है. ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थीं जिन्होंने मतदान के लिए मतदाता वोटर आईडी को ही दस्तावेज मानने की मांग को लेकर सचिवालय की ओर मार्च में याचिका दी गई थी. उसी दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे जा चुके थे.
What is happening in Uttar Pradesh? People in that state are afraid of lodging complaints with the police. Several policemen were killed in a single incident: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/r9dqf4GWyH
ANI July 21, 2020
जावड़ेकर पर सिब्बल का पलटवार, कहा- आप पर्यावरण मंत्री हैं, प्रदूषण क्यों फैला रहे हैं ?
अमेरिका ने चीन की 11 कंपनियों पर लगाया बैन, मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप
कांग्रेस मंत्री का बड़ा बयान, बागी विधायकों को क्षेत्र में घुसने नहीं देगी जनता