गुस्साए लालू पर सीएम नीतीश ने किया ऐसा ट्वीट

गुस्साए लालू पर सीएम नीतीश ने किया ऐसा ट्वीट
Share:

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बाद भी केंद्र सरकार ने एनएसजी और सीआरपीएफ के सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब जमाने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।

गौरतलब है कि आरजेडी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव होने पर कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार नीतीश और मोदी होंगे। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया। लालू को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी लेकिन इसे घटाकर जेड कर दिया गया है। यही नहीं ब्लैक कैट कमांडो द्वारा उपलब्ध करवाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड तक हटा दिए गए।

उल्लेखनीय है कि जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा अतिविशिष्ट व्यक्तियों को दी जाती है। इस कैटेगरी में एसपीजी के कमांडो तैनात रहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा खर्च आता है। इस सुरक्षा को प्राप्त करने वाला पर्सन बुलेटप्रूफ वाहनों में सफर करता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा को इस तरह की श्रेणियों में सुरक्षा उपलब्ध करवाने के मामले में पहले ही बवाल मच चुका है हालांकि वाड्रा का कहना रहा है कि वे इस श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहते हैं।

सीएम नीतीश ने किया नारेबाजी का सामना

जदयू के प्रचार के लिए गुजरात नहीं जाऐंगे सीएम नीतीश

होली पर बिहार में कर्मचारियों को मिलेगी दो दिन की छुट्टी

कानून है बिहार के शासन की पहचान: सीएम नीतीश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -