मतदान कर बोले नीतीश- चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए

मतदान कर बोले नीतीश- चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए
Share:

पटना : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन स्थित बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने सात चरणों में कराए गए चुनाव के लिए आयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि इतनी गर्मी में मतदान नहीं होने चाहिए। फरवरी-मार्च या फिर अक्तूबर-नवंबर में मतदान कराना चाहिए।

गुफा से बाहर आए पीएम मोदी, अब बद्रीनाथ के लिए होंगे रवाना

प्रक्रिया को लेकर कही महत्वपूर्ण बातें 

जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को लेकर उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें भी कही। पहली यह कि चुनाव को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए, इस पर एक सहमति बननी चाहिए और संवैधानिक व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में मतदान कराना चाहिए।  साथ ही इतनी लंबी अवधि नहीं होनी चाहिए। एक चरण में चुनाव कराना आदर्श होता है, लेकिन देश अपना बड़ा है। इसलिए दो से तीन चरण में चुनाव होना चाहिए। 

पूरी रात गुफा में ध्यान करेंगे पीएम मोदी, सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे

कुछ ऐसा भी बोले नितीश 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश की भौगोलिक सीमाएं अलग-अलग है, ऐसे में एक बार में मतदान कराना संभव नहीं हो सकता, लेकिन दो से तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। चुनाव की प्रक्रिया इतनी लंबी होने से मतदाताओं, नेताओं, पार्टियों और कवर करने में मीडिया को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अभी देख ही रहे हैं कि इतनी गर्मी में मतदाताओं को कितनी दिक्कत हो रही है। सभी को परेशानी है। 

राहुल गाँधी के बाद अब माया-अखिलेश से मिलने पहुंचे नायडू, विपक्ष के गठबंधन पर होगी चर्चा

दिल्ली पुलिस ने किया एक गिरोह का पर्दाफाश, एटीएम क्लोनिंग करके करते थे ठगी

इस देश में अनिवार्य है वोट करना, न करने पर भुगतना पड़ सकता है जुर्माना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -