बिहार में कोरोना पर बनेगी कमिटी ? सीएम नितीश बोले- मुझे इस बारे में जानकारी नहीं

बिहार में कोरोना पर बनेगी कमिटी ? सीएम नितीश बोले- मुझे इस बारे में जानकारी नहीं
Share:

पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गत वर्ष बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर सर्वदलीय कमेटी बनाने की अनुशंसा की थी. हालांकि अभी तक ये कमेटी नहीं बनी है. इस संबंध में जब सीएम नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यदि ऐसी कोई बात है तो सदन में स्वास्थ्य मंत्री इसका जवाब देंगे. 

दरअसल, 3 अगस्त 2020 को विधानसभा की एकदिवसीय कार्यवाही के दौरान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही कोरोना को लेकर सर्वदलीय कमेटी बनाने की कही थी. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुशंसा की थी. क्योंकि, विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि कोरोना को लेकर एक सर्वदलीय कमेटी गठित की जाए. हालांकि,  कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक ये कमेटी गठित नहीं हुई है. जिसको लेकर विपक्ष सवाल उठाते रहता है. 

ऐसे में जब शुक्रवार को सीएम नीतीश से इस कमेटी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. सीएम ने कहा कि उस वक़्त सभी लोगों को अपने-अपने इलाके में सतर्क रहकर एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए कहा था. कोरोना को लेकर केंद्र का पूरा सहयोग मिला है और राज्य सरकार ने लोगों की सहूलियत के हिसाब से खर्च किया है. यदि ऐसी कोई बात है तो सदन में स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में जवाब देंगे. 

आज मनाया जाएगा विश्व सामाजिक न्याय दिवस

पीएम मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक आज, अमरिंदर-ममता नहीं होंगे शामिल

झारखंड HC ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को किया ख़ारिज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -