नई दिल्ली - किसी ने सच ही कहा है कि राजनीति में न तो कोई स्थाई दोस्ती होती है, और ना ही दुश्मनी.यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी के नोटबन्दी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि फैसला सही है, लेकिन उसे लागू करने में कई खामियां हैं.
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई को उनका पूरा समर्थन है. नोटबन्दी के फैसले को अच्छा बताते हुए आपने कहा कि इसको लागू करने में कई खामियां हैं.नीतीश ने कहा कि केंद्र को अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की भी मांग की है.
गौरतलब है कि राजनीतिक लोगो को लग रहा है कि नीतीश की बीजेपी के प्रति नजदीकियां बढ़ गई है. वह बीजेपी के साथ आ सकते हैं. जबकि नीतीश ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की अटकलों को भी खारिज कर ऐसी चर्चाओं पर भी विराम लगाने की भी कोशिश की.