सीहोर: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने 'चरण पादुका' योजना के तहत 'तेंदूपत्ता संग्राहकों हितलाभ' वितरण करते हुए चरण पादुका पहनाई। इसके साथ ही संबोधन के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ऐसा भैया मिलेगा नहीं। जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा"।
मुख्यमंत्री के इस बयान के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी। कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा। कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं"। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली है। कभी आपने ऐसा सोचा था कि बहनों के खाते में प्रत्येक महीने पैसा आएंगे। प्रत्येक महीने तनख्वाह की भांति सीधे पैसा खाते में आ जाते हैं। यह एक क्रांति है, जिसे 1000 से शुरू किया। आहिस्ता-आहिस्ता इसे 3000 तक ले जाऊंगा'।
शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे चल रहा है। सब हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। जितने विकास के कार्य किए हैं? कभी कांग्रेस के जमाने में हुए क्या? हमने सड़कों का जाल बिछाया और उनके समय क्या स्थिति थी, आप सबको पता है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अबकी बार हमारा लक्ष्य रहेगा कि हर एक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए तथा रोजगार से जोड़ा जाएगा। महिलाओं को 10000 महीना इनकम आजीविका मिशन के जरिए जोड़ने का लक्ष्य है। मैं इंसान नहीं एक सामाजिक क्रांति हूं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस एवं कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा, 'वो बोलते रहे मेरे पास पैसे नहीं हैं, कहां से लाऊं क्या करूं?। मैं बोलता हूं, मेरे पास विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं। कांग्रेसी मुझे सपने में देखकर चिल्लाते हैं। ऐसी कांग्रेस को बुरी तरह हराना है। आप सब लोग मिलकर संकल्प लें और भाजपा को जिताएं'।
'मनोज झा को कोई छू नहीं सकता', 'ठाकुर विवाद' पर बोले पप्पू यादव
लंदन से 'वाघ नख' वापस लाना, उसका अपमान ! संजय राउत बोले- असली वाघ नख तो शिवसेना ही है....