भोपाल: महाराष्ट्र में कल बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए और उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। जिस पर देश के दूसरे राज्यों से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘जैसी करनी वैसी भरनी। आज के समय में अब विपक्ष महाराष्ट्र में खत्म है। पहले शिवसेना खत्म हुई और अब NCP खत्म हुई। क्योंकि देश मोदीजी के साथ खड़ा हुआ है। ऐसे में आगे क्या होता है देखते जाइए।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ‘विपक्ष का गठ बंधन नहीं है बल्कि 'ठगबंधन' है। अलग-अलग बेईमानी करने वाले, समान स्वार्थ के कारण एक साथ आ रहे हैं, ऐसे गठबंधन में कई अच्छे लोग भी हैं। जो देशहित में फैसला ले रहे हैं और कदम उठा रहे हैं। बिहार में भी गठबंधन सरकार ‘गठबंधन’ नहीं है, ‘ठगबंधन’ है।’ क्योंकि इस तरह के गठबंधन बेमेल होते हैं, इनमे कोई वैचारिक समानता नहीं होती हैं।’
बता दें कि महाराष्ट्र में हुई राजनितिक उठापठक से सबसे अधिक झटका विपक्षी एकता को ही लगा है। क्योंकि इससे पहले पटना में विपक्षी पार्टियों की एकता मीटिंग हुई थी। जिसमें कई राजनीतिक दल एक साथ बैठे नज़र आए थे। इसमें NCP भी शामिल थी। लेकिन अब एनसीपी दो फाड़ होती नज़र आ रही है।
'कांग्रेस और भाजपा ने छत्तीसगढ़ का सिर्फ दोहन किया है' : CM केजरीवाल
CM बघेल ने आप पार्टी पर जमकर साधा निशाना : इनके पास कुछ जानकारी ही नहीं तो रेवड़ी गिना रहे हैं
'नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें, तो भी BJP उन्हे स्वीकार नहीं करेगी', मोदी का बड़ा बयान