बुधनी: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होने बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन भरा है। इसके चलते उनके साथ पत्नी साधना समेत बड़े आंकड़े में क्षेत्र की लाडली बहने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तहसील कार्यालय नामांकन भरने पहुंचे थे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव जैत पहुंचे थे, इस के चलते उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी उपस्थित रही।
वही पत्नी साधना सिंह ने नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना की तथा मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनाव में जीत के निए मां नर्मदा से दुआ मांगी। साथ ही उन्होने राज्य में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "बुधनी की जनता वचन दें कि बुधनी आपके हवाले, मैं पूरे राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिता कर लाऊंगा। साथ ही अब मैं यहां प्रचार के लिए नहीं आऊंगा, साधना आएंगी मेरे बेटे आएंगें।‘’
उन्होने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि उनको पहचानिए जिन्होंने प्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया था। कांग्रेस मुझे गाली देती है, मेरे बेटे पर भी गंदे आरोप लगाती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मेरा परिवार साढे 7 लाख लोगों का है तथा मैंने जनता के दुख को अपना दुख माना है।" इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अगले 5 वर्षों में राज्य को गरीब मुक्त बनाना है। साथ ही प्रत्येक वर्ष 10 लाख रोजगार देना है।
शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने सरेआम कहे अपशब्द, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
'अडानी के लिए काम करते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री..', अपनी ही सरकार को लपेट गए राहुल गांधी, Video