किसान भाइयों और बहनों के प्रति CM शिवराज ने जारी किया खास संदेश

किसान भाइयों और बहनों के प्रति CM शिवराज ने जारी किया खास संदेश
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब बीते गुरूवार की शाम को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित किया है। इस दौरान CM ने कहा, ''प्रिय किसान बहनों और भाइयों। आप सबको प्रणाम। आज हम सब मिलकर एक अनजाने शत्रु से युद्ध लड़ रहे हैं। आप सब के सहयोग से कोरोना से लड़ाई जारी है और इस लड़ाई में हम जीतें इसमें सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हम दिन-रात जुटे हुए हैं, आप सबका सहयोग मिल रहा है।'

आगे उन्होंने कहा, ''किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। अब तक 61 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदी की अंतिम तिथि 5 मई थी, जिसे 15 मई कर दिया गया है। शेष संभागों में 25 मई तक खरीदी होगी'' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ''हमने किसानों को वर्ष 2020-21 में दिये गये ऋण के भुगतान की अंतिम तिथि पहले मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मई की जा रही है, इस कारण 31 करोड़ रुपये का ब्याज के रुप में भुगतान किसानों की ओर से सरकार करेगी। जीरो परसेंट ब्याज पर हमने कर्ज देना जारी रखा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पिछले साल सितंबर 2020 से अबतक 74 लाख 56 हजार किसानों के खातों में 1491 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त के रुप में 7 मई को 74 लाख किसानों के खातों में 1480 करोड़ रुपये की राशि डाली जायेगी। आप आश्वस्त रहना, संकटकाल मे किसान के उत्पादन का एक-एक दाना खऱीदा जायेगा, उपार्जन के काम में लगे सभी भाइयों-बहनों को मैं धन्यवाद देता हूं कि अपनी जान जोखिम में डालकर भी काम में लगे हैं। इसी का नतीजा है कि 61 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है।''

टॉम एंड जेरी के वीडियो से करीना कपूर ने समझाया कोरोना वैक्सीन का महत्त्व

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, 91 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

बीते 24 घंटों में मिजोरम में कोरोना ने ढाया कहर, सामने आए 100 से भी अधिक केस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -