भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया तथा संबोधित करते हुए कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी राज्य और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। स्वतंत्रता के इस महान पर्व को हम एकजुट होकर मनाएं और अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और भी सशक्त एवं समृध्द बनाएं। मां भारती की रक्षा एवं देश की स्वतंत्रता में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि प्रणाम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी बहनों एवं भाइयों, आज हम फैसला कर रहे हैं आवास प्लस में जिनके नाम नहीं हैं, उन निर्धनों के लिए “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” बनाई जाएगी। जो नाम छूट गए हैं, उनका सर्वे कर नई सूची में उन्हें जोड़ा जाएगा तथा उन सबको मुफ्त पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी। जिन निर्धन भाई-बहनों का नाम “आवास प्लस” में भी नहीं है, उनके नाम नई योजना “मुख्यमंत्री जन आवास” में जोड़कर, उन्हें मुफ्त पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने राज्य की 45 लाख 50 हजार से ज्यादा बेटियों को लखपति बना दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़के एवं लड़की में होने वाले सामाजिक पक्षपात को मिटाने में कामयाब रही है। लगातार बेहतर होता लिंगानुपात इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना में बने 52 प्रतिशत से भी अधिक घरों का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिलाया गया है। एक तरफ जल जीवन मिशन के जरिए लाखों बहनों को कष्ट झेलकर दूर-दूर से पानी लाने की झंझट से मुक्ति मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ पीएम उज्ज्वला योजना के जरिए उन्हें रसोई घर में धुएं से भी मुक्ति प्राप्त हुई है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज की प्रमुख घोषणाएं:-
* प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ेगी
* मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज स्थापित होंगे
* हर विकासखंड में 30 बिस्तरीय अस्पताल
* 6000 सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल का संचालन शुरू होगा
* 200 करोड़ की लागत से 1 हजार से ज्यादा एफपीओ गठित
* उज्जैन में 284 करोड़ की लागत से देश का पहला यूनिटी मॉल
* आईटी के क्षेत्र में 5 लाख नए रोजगार
* 5जी सेवाएं पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराई जाएंगी
* मप्र कृषि, युवा, महिला, कौशल और ग्रीन टेक्नोलॉजी की शक्ति से आगे बढ़ेगा
एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने अब तक क्यों नहीं की टीम की घोषणा ?