भोपाल: मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का कहर कम होने लगा है। ऐसे में आज से यानी 1 जून से संपूर्ण प्रदेश में अनलॉक की प्रकिया शुरू हो गई है। अब इस प्रक्रिया में कम और ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों के लिए आदेश जारी किए हैं। हाल ही में इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम संबोधन जारी किया है। अपने इस संबोधन में उन्होंने कहा कि, ''कोविड19 नियंत्रित तो हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। प्रदेश में जनता कर्फ्यू अभी 15 जून तक जारी रहेगा। सुरक्षा भी और समृद्धि भी। कर्फ्यू में हम कुछ गतिविधियों में छूट दे रहे हैं, ताकि आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें।औद्योगिक गतिविधियां, अस्पताल, नर्सिंग होम, पशु चिकित्सा अस्पताल, राशन, फल, डेयरी, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक गतिविधियां चालू रहेंगी। रेड जोन से बाहर गांवों में मनरेगा के समस्त कार्य आदि तथा अन्य आवश्यक गतिविधियां भी चलती रहेंगी।''
#COVID19 नियंत्रित तो हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। #MPJantaCurfew अभी 15 जून तक जारी रहेगा।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 31, 2021
सुरक्षा भी और समृद्धि भी। कर्फ्यू में हम कुछ गतिविधियों में छूट दे रहे हैं, ताकि आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें:सीएम श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/yOil4A7etp
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि, ''आज मैं विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूँगा। संकट के इस दौर में जैसा सहयोग प्रधानमंत्री जी ने दिया सचमुच में वह अदभुत है। मैं ऑक्सीजन के संदर्भ को नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री जी से बात की, उन्होंने एयरफोर्स के विमान खाली टैंकरों के लिए भेज दिये। ऑक्सीजन जल्दी पहुँच जाये इसलिए ऑक्सीजन रेल चलाई। दवाइयों के इंतजाम में पूरा सहयोग दिया गया। आज संतोषजनक स्थिति है। प्रदेश में 30 मई को 75 हजार 417 टेस्ट हुए थे उसमें से केवल 1205 पॉजिटिव आए। पॉजिटिविटी रेट लगातार घटता जा रहा है, जो 1।6% पर पहुँच गया है। रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 96 प्रतिशत हो गया है।''
इसी के साथ अंत में जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, ''आप सबसे प्रार्थना है कि कोविड19 एप्रोप्रियेट व्यवहार करें। मास्क लगायें और समय-समय पर हाथ धोते रहें। कोरोना के जितने भी प्रोटोकाल हैं, उनका कड़ाई से पालन करें। साथ ही आग्रह है कि टीकाकरण अवश्य करायें कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है, यह तभी आयेगी, जब हम कोविड19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर नहीं करेंगे। चिकित्सा की हम पर्याप्त व्यवस्था करेंगे, लेकिन आप भी आत्मानुशासन और संयम रखेंगे, तो तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे।''
तमिलनाडु के वित्त मंत्री के पास है अमेरिकी नागरिकता ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डाक्यूमेंट्स
आखिर भारत सरकार के आगे झुका Twitter, करेगा नए IT नियमों का पालन
दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान