भोपाल : इसे संयोग कहें या विरोधाभास कि एक ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा निकाल रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके ही रिश्तेदार वाहनों में क्षमता से अधिक (ओवर लोडेड) रेत का परिवहन करने में लगे हैं.
खनिज विभाग के सूत्रों ने बताया कि सीहोर जिले के बुधनी (शिवराज का विधानसभा क्षेत्र) में नर्मदा नदी के चरुआ घाट से रेत भर कर आ रहे वाहनों को खनिज निरीक्षक रश्मि पांडे के नेतृत्व में एक दल ने जांच की गई . जांच के दौरान पता चला कि छह वाहनों में क्षमता से अधिक रेत थी. इन छह वाहनों में से चार डंपर के मालिक प्रद्युम्न सिंह चौहान हैं.जो मुख्यमंत्री के भतीजे हैं.
खनिज अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि नर्मदा नदी से रेत भर कर जाने वाले वाहनों की नियमित जांच की जाती है. जांच के दौरान छह वाहन पकड़े गए हैं. रॉयल्टी का भुगतान किए जाने के बाद इन सभी वाहनों में क्षमता से अधिक रेत मिली. सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है.हालाँकि खनिज अधिकारी खान ने पकड़े गए वाहनों में से चार डंपर प्रद्युम्न सिंह केहोने के बारे में डंपर मालिक की जानकारी होने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि इन दिनों राज्य में नर्मदा नदी के संरक्षण का अभियान चल रहा है. अमरकंटक से 11 दिसंबर को शुरू हुई इस यात्रा में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त कर पौधरोपण, नर्मदा किनारे से शराब की दुकानें बंद करने और नई दुकानें न खोलने के वादे भी किए गए हैं.इसके अलावा अवैध खनन को रोकने की भी बात कही गई है.
500 करोड हवाला कांण्ड: संजय पाठक की शिकायत करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार...
मध्य प्रदेश में 1 मई से होगी पोलेथिन बैन : CM