'इंदौर कई चीजों में नम्बर वन है, आशा है गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन में भी अग्रणी होगा: CM शिवराज सिंह चौहान

'इंदौर कई चीजों में नम्बर वन है, आशा है गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन में भी अग्रणी होगा: CM शिवराज सिंह चौहान
Share:

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते गुरूवार को इंदौर पहुंचे। यहाँ उन्होंने टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण के तहत खजराना गणेश मंदिर प्रांगण पर स्थित वैक्सीनेशन सेंटरों का अवलोकन किया। इसी के साथ उन्होंने इंदौर जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये चलाए जा रहे महाअभियान की सराहना की। उन्होंने कहा, 'इंदौर इस क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा और देश को नई दिशा दिखाएगा। इंदौर विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिख रहा है।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'केरल सहित देश के अन्य प्रांतों में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। केरल में कल एक ही दिन में 37 हजार प्रकरण आये हैं। यह हमारे लिये चिन्ताजनक है। हमारे लिये सीख है कि हम सावधान एवं सतर्क रहें। यह नहीं सोचें कि कोरोना समाप्त हो गया है। कोरोना के तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। इस अभियान को समाज के अंतिम व्यक्ति के टीकाकरण तक सतत जारी रखा जायेगा।'

इसी के साथ उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस महाअभियान में जुड़कर समन्वित प्रयासों से इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने इंदौर के रेडक्रासस सोसायटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डायलिसिस-थैलेसीमिया सेंटर एवं अत्याधुनिक ब्लड बैंक प्रकल्प सुश्रुत का जीर्णोद्धार एवं 8 करोड़ रुपए की लागत के नवीन कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लैब के यहां स्थापित होने से प्रदेश के थैलेसीमिया से ग्रसित मरीजों को काफी राहत होगी। सिकलसेल और थैलेसीमिया बीमारी ने हमेशा ही मुझे व्यथित किया है। इलाज से बेहतर रोकथाम होती है। इस सेंटर के माध्यम से थैलीसीमिया के सम्भावित रोगियों का शुरुआती दौर में ही निदान और इलाज हो सकेगा।' आगे उन्होंने बताया कि'सिकलसेल एनीमिया के इलाज में काफी खर्चा आता है। इसके प्रभावी इलाज हेतु यूएसए के डॉक्टर्स के ग्रुप से एमओयू किया गया है। हम प्रकल्प से जुड़े चिकित्सकों, समाजसेवियों, रेडक्रास के सहयोग से सरकार द्वारा निम्न व मध्यम वर्ग के सिकलसेल एनीमिया पीडि़तों का नि:शुल्क इलाज करेंगे।'

उन्होंने यह भी कहा, 'फिलहाल कोरोना थमा है फिर भी पॉजिटिव केस आ रहे है। यह वायरस कब स्वरूप बदल ले, कोई ठिकाना नहीं, इसलिए सावधान रहें।' इस दौरान उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से अपेक्षा की कि वे आमजनों में इसके लिए जागरूकता भी फैलाए। उन्होंने कहा, 'इंदौर कई चीजों में नम्बर वन है। आशा है कि गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन में इंदौर अग्रणी होगा।' आपको बता दें कि इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, डॉ. निशांत खरे, गौरव रणदिवे आदि मौजूद थे।

सुप्रसिद्ध गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

बिहार में केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य

KBC 13:दृष्टिहीन कंटेस्टेंट बनीं इस सीजन की पहली करोड़पति, सामने आया प्रोमो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -