भोपाल: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। जी दरअसल CM शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है और लिखा है, ''श्रद्धेय अटल सदैव कहा करते थे कि जो राष्ट्र एवं समाज के काम आये, वही जीवन सार्थक है। उनके जीवन का हर क्षण लोक कल्याण को समर्पित था। वे अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के माध्यम से हम सबमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। अपनी मूल्यपरख राजनीति और प्रबुद्ध विचारों व ह्रदयस्पर्शी कविताओं से जन-जन के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व प्रधानमंत्री और महान कवि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन।''
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी पुण्यतिथि पर मैं अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। #AtalBihariVajpayeeJi pic.twitter.com/q6pT7EOMFG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 16, 2021
वहीँ उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'भारतीय राजनीति के युगपुरुष,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय AtalBihariVajpayee की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि, आप अपनी राष्ट्रीय और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए देशवासियों को हमेशा याद रहेंगे। आपके सिद्धांत और विचार सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।'
नए भारत की आधारशिला रखने वाले हम सभी के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 16, 2021
आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
सादर नमन#HamareAtal #AtalBihariVajpayeeJi pic.twitter.com/JdjiU7H4VL
आप सभी को बता दें कि आज भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। उन्हें भारत माँ के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त ना जाने कितनी उपाधियों से पुकार जाता है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 में ऋषि गालव की तपोभूमि ग्वालियर में हुआ था और उनकी मृत्यु 16 अगस्त 2018 को हुई थी।
आधी रात को मुबारक अली ने सास-ससुर और पत्नी को काट डाला, अपनी मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा..
मंत्री ए सुरेश का बड़ा बयान, कहा- "Rythu भरोसा के तहत 1,200 करोड़ रुपये की..."
एयरलाइंस ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र को रोकने के लिए उड़ानों का बदला मार्ग