कई बार ये हादसे इतने बड़े होते है कि इनके बारें में सूचना मिलते ही मानों जैसे रोंगटे ही खड़े हो गए हो, कई बार इन हादसों लोग अपनों को भी खो देते है, अब तो यह चीज हर दिन बदलते मौसम के साथ बढ़ती जा रही है, लेकिन इन बढ़ते जा रहे मौत के सिलसिलों में किसी अपने को खोने का दर्द उनसे ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता है, अभी अभी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो चुका है।
बता दें कि घटना के चलते AB रोड पर पुराने पुल से आवागमन बंद किया जा चुका है। ट्रैफिक को डायवर्ड कर नए पुल से निकाला जा रहा है। इसके चलते वाहन रेंग-रेंग कर निकलते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं हादसे की जानकारी लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। नर्मदा नदी पर बना संजय सेतू पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर बनाया गया है। जिसमे उत्तर छोर धार और दक्षिणी भाग खरगोन जिले में आता है। पुल के 12 नंबर पोल के समीप बस रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नर्मदा के बीचोंबीच गिर गई।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the bus tragedy in Dhar, Madhya Pradesh. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
PMO India (@PMOIndia) July 18, 2022
मृतदेह बाहेर काढून योग्य प्रक्रियेनंतर त्यांच्या नातेवाईकांना ताब्यात देण्यासंदर्भातही सूचना दिल्या आहेत. तसेच या अपघातात मरण पावलेल्या प्रवाशांच्या नातेवाईकांना एसटीतर्फे प्रत्येकी दहा लाख रुपये देण्याची कार्यवाही लगेच करावी असे निर्देश एस टी महामंडळाला दिले आहेत.
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 18, 2022
अभी अभी खबर आई है पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंदे ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख देने का एलान कर दिया है, और उनके बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि वह मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने वाले है। इतना ही नहीं उन्होंने इस हादसे में गहरी संवेदना भी व्यक्त की है। इतना ही नहीं इसी तरह से अब तक हर मृतक के परिवाजों को कुल 16 लाख रुपए दिए जाएंगे।
'गयी सारी तनख्वाह', GST बढ़ने पर भड़के अखिलेश यादव
महाराष्ट्र में फैसला आने तक लागू हो राष्ट्रपति शासन: संजय राउत
'राहत देने के समय हम आहत कर रहे हैं', अपनी सरकार पर भड़के वरुण गांधी