जनता को संबोधित कर बोले CM शिवराज- 'संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन वायरस अभी है'

जनता को संबोधित कर बोले CM शिवराज- 'संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन वायरस अभी है'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, ऐसे में प्रदेश में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान आरंभ होगा। ऐसे में आज कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश के नागरिकों को संबोधन देते हुए CM ने कहा कि, ''अब मध्यप्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन वायरस अभी है, हमे ऐसे तरीका निकालना है कि आर्थिक गतिविधियां चलती रहें और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में रहे। आपका सहयोग मिलेगा तो हम संक्रमण को बढ़ने से रोक देंगे, आपकी बात का प्रभाव है, आपके सहयोग से ही ये संभव हो पाएगा।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''कोविड अनुरूप व्यवहार का जनता पालन करे, इसमे आपका सहयोग चाहिये। हर जगह कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, मास्क लगाना, दूरी रखना और हाथ धोते रहना। जनता को सचेत करना पड़ेगा।'' इसके अलावा सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि, ''21 जून से मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान है, यह पवित्र अभियान है, लोगों के जीवन को बचाने का अभियान है। इसमे पूरी सरकार जुटेगी लेकिन समाज को भी जुटना पड़ेगा। 7000 केंद्रों पर 21 जून को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, आप इसमें उत्साह पूर्वक शामिल होकर वैक्सीन प्रेरक बनें। वैक्सीन के लिए आम जन को प्रेरणा दें। यही मेरा आपसे अनुरोध है।''

इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि, ''हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम से असर हो, 'मैं स्वयं भी वैक्सीन लगवाऊँगा और दूसरों को भी प्रेरित करूंगा' इस बात का संकल्प लेना होगा उस दिन, बुजुर्गों को घर पहुँच सेवा प्रदान की जाए।''

अरुणाचल प्रदेश में मिले 209 नए कोरोना मरीज, अब तक 159 की मौत

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर CM शिवराज समेत इन नेताओं ने जताया दुःख

रेप केस में फंसने के बाद सदमे में पहुंचे पर्ल वी पुरी, दोस्त ने बताया कैसा है हाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -