भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संकट का कहर अब भी बरकरार है। लेकिन इस बीच भी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है। अब आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में RT-PCR लैब का वर्चुअल लोकार्पण किया है। जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदसौर में नवनिर्मित RT-PCR लैब का लोकार्पण किया है। इस दौरान CM ने कहा- ''मंदसौर के समाजसेवियों ने कमाल का काम किया है। अस्पताल का कायाकल्प कर डाला। RT-PCR लैब के साथ, सीटी स्कैन से लेकर प्लाज्मा तक एक नई व्यवस्था खड़ी की और 250 ऑक्सीजन बेड तैयार है। कोविड से तीसरे लहर के मुकाबले की मंदसौर ने पूरी तैयारी की है।''
#Mandsaur में नवनिर्मित RT-PCR लैब का वीसी के माध्यम से लोकार्पण। https://t.co/aAVb1kWhGp
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2021
आप देख सकते हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, ''मंदसौर के सभी धर्मगुरूओं को, सभी प्रबुद्धजन, वरिष्ठगण, हमारे सभी प्रोफेसर, चिकित्सक, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं, जिला प्रशासन की टीम, जिन्होंने कोरोना से निपटने और नियंत्रित करने के जो प्रयास किये उसके लिये मैं आपको धन्यवाद देता हूं, मंदसौर अद्भुत शहर है। यहां सेवा, सहयोग की भावना जबरदस्त है। मंदसौर उदाहरण बन सकता है कोरोना संकट को रोकने के अनुकूल व्यवहार का। सब काम चलें, लेकिन मास्क लगा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।''
इसी के साथ उन्होंने कहा, ''हमारे कई भाई-बहन कर्मचारी कोविड के दौरान संक्रमित होकर दुनिया से चले गए। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। हमने तय किया है कि हमारे दिवंगत कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को उसी पोस्ट पर अनुकंपा नियुक्ति देंगे। आज 24 को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।''
बाजार खुले रहें, सब काम धंधे चलते रहें, जीवन सामान्य रहे, लेकिन इसके लिए चेहरे से मास्क न हटने पाये।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2021
कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करके हम इसको रोकें : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/IQ3N4gk5Ou
आगे सीएम ने यह भी कहा, ''हमारे कई भाई-बहन कोरोना के कारण हमें छोड़कर चले गये, मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, वही सीएम ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना के कारण नहीं रहे, उन बच्चें की चिंता हम करेंगे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अद्भुत योजना है, हमारे रहते हुए कोई बच्चा अनाथ नहीं होगा। वह हमारे बच्चे हैं। हम उनकी शिक्षा, आश्रय, भोजन आदि की व्यवस्था करेंगे। वह बढ़ लिखकर ठीक दिशा में जाए इस पर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।''
अद्भुत व अद्वितीय मंदसौर की जनता को प्रणाम और भगवान पशुपतिनाथ से यही प्रार्थना करता हूं कि हे प्रभु अपनी कृपा की हम सब पर वर्षा करना और तीसरी लहर से सबको बचाना: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/ph12Fbrey6
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 8, 2021
Copa America 2021: टखने से टपकता रहा खून, पर कम नहीं हुआ मेसी का जूनून, फाइनल में अर्जेंटीना
इंदौर: महू कैंट एरिया में हुआ धमाकेदार ब्लास्ट, कई घायल
कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों से मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा