चायवाले के पास बैठे शिवराज, कहा- 'चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है'

चायवाले के पास बैठे शिवराज, कहा- 'चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है'
Share:

जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में एक पप्पू गुप्ता के यहाँ पहुंचे। जी दरअसल पप्पू गुप्ता जबलपुर शहर के शंकराचार्य चौक पर चाय बेचने वाला एक स्ट्रीट वेंडर है। उसके यहाँ शिवराज सिंह चौहान अचानक चाय पीने जा पहुंचे। यहाँ उन्होंने जो भी बातें की उसे सुनकर पप्पू के हौसले सातवें आसमान पर पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक CM शिवराज करीब 20 मिनट तक उस चाय स्टाल पर रुके और कई मसलों पर चर्चा की।

इस दौरान हुई चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पप्पू से कहा, 'कोई काम छोटा नहीं होता। हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।' इसी के साथ उन्होंने और भी बातें की। जी दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत की। उसके बाद वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार जनसंपर्क में जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने चाय वाले पप्पू से बातचीत के दौरान पूछा, 'उसकी दुकान में कौन-कौन लोग चाय पीने आते हैं।।?'

इस पर पप्पू ने जवाब दिया, 'सिर्फ लेबर क्लास यहां चाय पीने आती है।' इस बात को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बड़े ही सहजता से कहा कि 'वह भी तो एक लेबर ही हैं।' इस बीच उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'भाजपा हर पल तैयार है। जैसे ही निर्वाचन आयोग चुनाव तारीखों का ऐलान करता है वैसे ही भाजपा डटकर निकाय चुनाव लड़ने के लिए आगे आएगी और जीत भी भाजपा की होगी।' इसी के साथ नर्मदा की स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सरकार मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है। तमाम नर्मदा घाटों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं और हर हाल में नर्मदा की कलकल धारा को स्वस्थ रहने दिया जाएगा।'

दर्दनाक: पेड़ से लटका मिला बाप और बेटे का शव, लोगों में मचा हल्ला

तैमूर की बहन इनाया ने बुलाया मोर को खाने पर, वीडियो हो रहा वायरल

नहीं होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का तलाक, एक्टर बोले- 'लड़ाई-झगड़ो से बढ़कर हमें बच्चे प्यारे हैं'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -