मुंबई: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। वोटों की गिनती शनिवार को होगी, मगर उससे पहले ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच सीएम पद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नई सरकार में सीएम कांग्रेस का होगा, वहीं गठबंधन के सहयोगी शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे।
नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाड़ी की सरकार बनेगी, तथा प्रदेश में कांग्रेस के सबसे अधिक MLA चुने जाएंगे।" उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा, "हम इसे नहीं मानेंगे... कोई भी नहीं मानेगा। हम सब मिलकर तय करेंगे कि क्या करना है। अघाड़ी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी। यदि नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, या खरगे ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्हें यह घोषणा करना चाहिए।" यह पहली बार नहीं है जब पटोले एवं संजय राउत के बीच इस प्रकार की बयानबाजी हुई है। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, तत्पश्चात, महाविकास अघाड़ी की बैठक से पहले नाना पटोले ने राउत पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था, "संजय राउत ने किस आधार पर यह लिखा तथा कहा, मुझे नहीं पता, लेकिन सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर इस प्रकार आरोप नहीं लगाए जा सकते। हमें राउत के बयान पर आपत्ति है।"
बता दें कि बुधवार को हुए महाराष्ट्र चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रहा है, जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा है। चुनाव अफसरों के अनुसार, ये आंकड़े अनंतिम हैं। प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनावों में 61.74% मतदान हुआ था। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में 69.63% मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में अनुमानित 54% मतदान हुआ। 2019 में मुंबई का मतदान प्रतिशत 50.67% था।
महाराष्ट्र में महायुति (भा.ज.पा., शिंदे गुट, अजित गुट) एवं महाविकास अघाड़ी (उद्धव गुट, शरद गुट, कांग्रेस) के बीच कड़ी टक्कर है। महायुति गठबंधन में भाजपा 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, MVA में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 एवं शरद पवार की NCP ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्र में इस चुनाव में कुल 4,136 प्रत्याशी मैदान में थे।
'मोदी जानते थे निज्जर-हत्या की साजिश', कनाडाई मीडिया के आरोप पर भारत ने किया पलटवार
'मारपीट के बाद खिलाया मल और फिर....', ओडिशा में जनजातीय युवती के साथ दरिंदगी
'फूंक मारी, जमीन पर गिराया और बदल दिया धर्म', MP में घटी चौंकाने वाली घटना