बंगलोर: कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में राज्य के नव-नियुक्त सीएम बीएस येदियुरप्पा ने केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ रुपए की सहायता मांगी है. येदियुरप्पा हालात का निरिक्षण करने शिवमोगा पहुंचे थे. उन्होंने यहां प्रेस वालों से कहा कि 16 अगस्त को वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राज्य का दौरा करने पहुंचे थे. आज सीएम येदियुरप्पा, शिवमोगा के स्थानीय विधायकों से मुलाकात करेंगे और स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे. बाढ़ के कारण कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. बेलागवी जिले में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई है और यहां से चार लोग लापता हैं.
शिवमोगा जिले से 4 लाख 8 हजार 322 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. राज्य में अभी 1224 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं. इन राहत शिविरों में लगभग 4 लाख लोग रह रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, कोस्टल कर्नाटक और चिकमंगलूर, हसान, कोडागू और शिवमोगा जिले में भारी बारिश की आशंका है. IMD के अनुसार, 15 अगस्त के बाद बारिश कम होने की संभावना है.
राहुल गाँधी ने धारा 370 पर दिया ऐसा बयान, नकवी बोले- अलगववादी भी यही कहते हैं....
दुनिया भर से मदद मांगकर थक गया पाक, कहा- कश्मीर मुद्दे पर कोई नहीं दे रहा साथ
आजम खान ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'हाथों में झाड़ू देना...'