लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कान्हा उपवन जाकर गौशाला का निरीक्षण करेंगे। दरअसल यह गौशाला मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का है। अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस गौशाला में निमंत्रित किया था। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इस गौशाला में जा सकते हैं। दरअसल अपर्णा एक एनजीओ का संचालन करती हैं जिसका नाम जीव आश्रय है। इस एनजीओ का संचालन अपर्णा यादव करीब 4 वर्षों से कर रही हैं।
एनजीओ में लावारिस पशुओं गाय, भैंस व कुत्तों को की साज संभाल का कार्य भी किया जाता है। इसके लिए इन लावारिस जानवरों को कान्हा उपवन लाकर वहां पर उनकी देखभाल की जाती है। योगी आदित्यनाथ इन्हें देखने के लिए गोशाला पहुंचेंगे। गौरतलब है कि अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था।
हालांकि वे जीत नहीं पाई थीं उनके सामने प्रतिद्वंदी के तौर पर भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी थीं। रीता बहुगुणा जोाशी इस सीट से कई बार जीत चुकी हैं और पहले वे कांग्रेस के लिए इस सीट से जीतती थीं मगर चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाईन कर ली थी। अपर्णा यादव के एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपर्णा यादव व प्रतीक यादव भी मौजूद रहेंगे।
महोबा रेल दुर्घटना : CM योगी ने दिए जांच के आदेश, किया मुआवजे का एलान
केंद्र ने सीएम योगी को दी Z प्लस सुरक्षा, CM हॉउस में तैनात होंगे 450 कमांडो