मॉरिशस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरिशस के दौरे पर हैं. आपको बता दे कि अपने इस दौरे के चलते वह लगातार चर्चा में बने हुए है. फ़िलहाल इस बात पर चर्चाये गर्म हो गयी है, कि आगंतुक पुस्तिका पर दस्तखत करने के लिए वह जहां बैठे थे वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगा हुआ था.
गौरतलब है कि सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से खुद यह फोटो शेयर की. फोटो शेयर होते ही वायरल होने लगी और सोशल मीडिया यूजर सीएम योगी पर निशाना साधने लगे हैं. बता दे फोटो वायरल होने के बाद सीएम के निजी ट्विटर हैंडल से यह फोटो हटा ली गई है. साथ ही इस पूरे मामले पर मॉरिशस के संस्कृति मंत्रालय की ओर से माफी भी मांगी गई है.
साथ ही मॉरिशस में अप्रवासी घाट ट्रस्ट फंड के अध्यक्ष धरम यश ने बयान जारी कर कहा कि इस घटना में हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं. बाकी सभी जगहों पर तिरंगा सीधा रखा गया था लेकिन एक जगह गलती से उल्टे झंडे की फोटो रिलीज की गई थी.
लेकिन मामले में तब तक राजनैतिक टूल पकड़ लिया, और फोटो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी लीगल सेल के सदस्य अंकित लाल ने तंज कसा कि "योगी जी कम से कम यह तय तो कर लेते कि जिस सीट पर आप बैठे हैं वहां तिरंगा उल्टा नहीं लगा है". एक अन्य यूजर इमरान हुसैन ने तो सीएम योगी को पाकिस्तान चले जाने की सलाह तक दे डाली.
एनटीपीसी में फटा बाॅयलर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
सत्ता के नशे में सांसद के बिगड़े बोल
सीएम योगी आदित्यनाथ, माॅरीशस रवाना