सीएम योगी ने हिंसा में शामिल लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए उठाया नया कदम

सीएम योगी ने हिंसा में शामिल लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए उठाया नया कदम
Share:

भारत की संसद से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में हो रहे विरोध को विपक्षी दल हवा देने में जुटे हैं, वहीं राज्य सरकार इसे भ्रम बताकर स्थिति साफ करने के प्रयास में है.अब इस काम में पुलिस-प्रशासन भी लगेगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सीएए और एनआरसी पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

भारत के पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को दी बधाई, कही यह बात...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएए, एनआरसी, रैन बसेरों की व्यवस्था, गोवंश संरक्षण आदि विषयों पर मंगलवार रात मुख्यमंत्री ने लोक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. योगी ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के संबंध में भ्रम फैलाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया गया. जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि इस काम में प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग लें.बताएं कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं. योगी ने वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए उन्हें एक सप्ताह का नोटिस देकर नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी इन वीडियो फुटेज को शेयर किया जाए.

CAA : योगी सरकार ने गंभीर मामले में केन्द्र को भेजा पत्र

कानून को लेकर हो रही हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को जनता की सुनवाई प्रभावी ढंग से करने को कहा. उन्होंने सचेत किया कि जनवरी में कई संगठनों का विरोध प्रदर्शन संभावित है, इसलिए सतर्क रहें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनगणना-2021 (सेंसस) को लेकर जिलाधिकारियों को खास निर्देश दिए. कहा कि इस कार्य में लगाए गए कर्मी विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों के ब्यौरे को भी अपने प्रोफार्मा में शामिल करें. वे किस योजना से लाभान्वित हुए, इसका उल्लेख कॉलम बनाकर किया जाए. मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कंबल वितरण, गोवंश, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

उत्तरप्रदेश : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने खास अंदाज में प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर पर समाजवादी पार्टी की परेशानी बढ़ी

बंगाल के बटबारें की बात को लेकर ट्विटर पर घिरे धनखड़

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -