गोरखपुर : उत्तरप्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सीएम के तौर पर योगी आज अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पहली बार पहुचे. योगी यहां दो दिन तक रुकेंगे इस दौरान वह एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो करेंगे. इसके बाद जीडीए ऑडिटोरियम में गोरखपुर डिविजन के आला अधिकारियो के साथ सीएम योगी की मीटिंग रहेगी. शाम के समय वे एमपी इंटर कॉलेज में एक वेलकम सेरेमनी में हिस्सा लेंगे.
बता दे कि योगी गोरखपुर के महंत है और इस दौरान वे गोरक्षपीठ के ज़रूरी कामो का जायजा लेंगे. सीएम योगी से मुलाकात करने वाले लोगो को सुरक्षा के 5 बैरियर्स से गुजरना होगा. वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगी सोमवार को अयोध्या जाएंगे। हालांकि, हालाँकि इस बारे में अभी तक पुष्टि नही हो सकी है. पूरा गोरखपुर सीएम आदित्यनाथ के स्वागत के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है. करीब 12 गाड़ियों का योगी का काफिला गोरखपुर की सड़को से गुजरा तो सड़क के पास खड़े लोग योगी-योगी के नारे लगाते हुए नज़र आए. पूरा गोरखपुर योगी के स्वागत वाले होर्डिंग्स और बैनर से पटा हुआ है.
मालूम हो की योगी सरकार इस समय पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है और यूपी में ताबड़तोड़ कई चोंकाने वाले फैसले लिए है. जिसे लेकर गौरखपुर के दौर को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना हो गया. योगी को किसी प्रकार की शिकायत न हो इसलिए सरकारी दफ्तरों, थानों और अस्पतालों को चमकाया गया है . जानकारी के मुताबिक योगी गोरखपुर में दो दिनों तक रहेंगे. इस दौरान सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया जाएगा. सुरक्षा प्रबंध अभी से ही कड़े किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में विभिन्न द्वार और मैटल डिटेक्टर आदि लगाए गए हैं. यहां सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु को बिना जांच के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि 26 मार्च की दोपहर को वे लखनऊ वापस जाऐंगे.
योगी सरकार के खिलाफ ट्वीट करने वाला IPS ऑफिसर हुआ सस्पेंड
2022 में फायरब्रिगेड में गंगा जल भरकर CM हाऊस धुलवाऐंगे
गोरखपुर पहुचे योगी, भगवा रंग में रंगा पूरा शहर, लगे जय श्री राम के नारे