नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। माना जा रहा है कि दोनों ही नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जानकारी सामने आई है कि दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए सीएम योगी आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलेंगे।
योगी ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की थी। वह कल ही ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी से भेेंट को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि राज्य सरकार के कामकाज और यूपी में किसान कर्जा माफी को लेकर उन्होंने चर्चा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भेंट का विवरण नहीं दिया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 20.21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूपी जाएंगे। सीएम बनने के बाद योगी की पीएम मोदी से यह तीसरी मुलाकात थी। सीएम योगी आज शाम को ही लखनऊ लौट जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपी
किसान आंदोलन से सावधान हुए CM योगी, दिए किसानों को राहत के निर्देश
10th पास करने वाले 1 लाख स्टूडेंट्स को 10-10 हज़ार रुपए देगी योगी सरकार