लाउडस्पीकर पर जारी घमासान के बीच सीएम योगी का सख्त आदेश, अफसरों को दिए ये निर्देश

लाउडस्पीकर पर जारी घमासान के बीच सीएम योगी का सख्त आदेश, अफसरों को दिए ये निर्देश
Share:

लखनऊ: लाउडस्पीकर पर जारी घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया आदेश जारी कर दिया है. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे. वहीं जो लाउडस्पीकर-माइक पहले ही अनुमति लेकर लगे हैं उनकी आवाज परिसर के बाहर नहीं आनी चाहिए. नये आदेश के अनुसार, राज्य में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं मिलेगी. 

सीएम योगी ने कहा कि,  'हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की आज़ादी है. पहले से जहाँ अनुमति के साथ माइक लगे हुए हैं, वहां माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है. मगर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनकी आवाज परिसर के बाहर ना आए.' सीएम योगी ने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज से अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. आदेश में आगे कहा गया है कि नए स्थलों पर नए माइक लगाने की इजाजत नहीं मिलेगी. बता दें कि अभी रमजान का माह चल रहा है. इसके बाद ईद और अक्षय तृतीया जैसे पर्व भी आने वाले हैं. दोनों पर्व तीन मई को संभावित हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यूपी पुलिस अपनी तैयारियों में लगी हुई है.  

बीते बुधवार को लखनऊ के पुलिस कमिशनर डीके ठाकुर ने पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की और आने वाले त्योहार की तैयारियों के ठाकुर ने कहा कि कई जगह देश में लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए सड़क पर आ रहे हैं. ऐसी किसी परपंरा को यहां जन्म नहीं देने दिया जाएगा. कुरान और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कोई सड़क पर नहीं आएगा. यदि आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

'जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर न चले बुलडोज़र..', जानिए सुप्रीम कोर्ट में क्या बोले कपिल सिब्बल और दुष्यंत दवे ?

भारत और ब्रिटैन में होगा 1 अरब पाउंड का समझौता, मुलाकात के बाद ऐलान करेंगे मोदी और जॉनसन

'इस्लाम या मृत्यु' में से गुरु तेग बहादुर ने मृत्यु चुनी, तमाम अत्याचार सही लेकिन 'धर्म' नहीं छोड़ा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -