लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लिए करीब 3.5 करोड़ रूपए की मर्सिडीज़ बेंज एसयूवी वाहन को खरीदने के प्रस्ताव को नकार दिया है। उन्हें अपनी पुरानी गाड़ी में ही सवारी करने में प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। यह बात तब सामने आई जब राज्य के संपत्ति विभाग ने नए वाहन की खरीदी का प्रस्ताव रखा मगर इस प्रस्ताव को नकार दिया गया।
मर्सिडीज़ बेंज की दो नई एसयूवी गाड़ी को खरीदे जाने से इन्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि जो वाहन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उपयोग किया जा रहा है उसे पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में खरीदा गया था। यह वाहन लगभग 5 वर्ष पुराना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई को वे मंत्रियों और अपने लिए विलासिता को लेकर खर्च नहीं करना चाहते हैं। सीएम अखिलेश यादव ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज़ खरीदी। राज्य में मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों द्वारा लग्ज़री वाहन खरीदने का इतिहास रहा है दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 30 लाख रूपए में एसयूवी खरीदी थी।
CM योगी आदित्यनाथ को 125 किलो का साबुन भेंट करने जा रहे दलितों को पकड़ा
बीजेपी सदस्य के पति के खिलाफ कार्रवाई करने वाली श्रेष्ठा ठाकुर का ट्रांसफर
UP में 40 आईएएस और 6 पीएससी लेवल आॅफिसर्स के तबादले