लखनऊ: अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का दर्शन करेंगे. इसके लिए वह जल्द अयोध्या के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी अयोध्या जाएंगे और मंदिर निर्माण को लेकर साधु-संतों से बात करेंगे. CM बनने के बाद पिछले ढाई वर्षों में योगी आदित्यनाथ अब तक 18 बार अयोध्या की यात्रा कर चुके हैं.
मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के बाद वह CM योगी आदित्यनाथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुँचने वाले हैं. हालांकि उनके अयोध्या यात्रा को लेकर तारीख निर्धारित नहीं है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. इस बीच शीर्ष अदालत के फैसले के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पूर्व सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरु और उलेमाओं के साथ बैठक की थी.
अदालत के फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं के साथ सीएम योगी की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने भी शिरकत की. CM आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार की ओर से लगातार इस बात की कोशिश की जा रही है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हिंदू-मुसलमानों के बीच की दरार ना आए और राज्य में शांति बरक़रार रहे.
ऑस्ट्रेलिया में भड़की आग के पीछे भारतीय मानसून जिम्मेदार, हैरान कर देगी वजह
क्या महाराष्ट्र में लगेगा राष्ट्रपति शासन ? पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकारा अरविंद सावंत का इस्तीफा, इस भाजपा नेता को मिला मंत्रालय