सीएम योगी मॉरीशस के लिए हुए रवाना

सीएम  योगी मॉरीशस के लिए हुए रवाना
Share:

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश में भारतीय प्रवासियों से निवेश के लिए न्योता देने 4 दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को मॉरीशस के लिए रवाना हो गए. स्मरण रहे कि योगी की यह दूसरी विदेश यात्रा है. इसके पूर्व वे अगस्त में म्यांमार गए थे.

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी वहां 183वें भारतीय आगमन दिवस में शामिल होंगे.एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर योगी मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.इस यात्रा में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अविनाश अवस्थी भी साथ होंगे.

इस बारे में प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि अगले वर्ष मार्च में आयोजित होने वाले अप्रवासी दिवस पर मॉरीशस में रह रहे भारतीयों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.सीएम योगी ने इससे पहले हाल ही में अमेरिका से आए 24 से अधिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने यूपी में निवेश की इच्छा ज़ाहिर की थी.सरकार ने निवेश के लिये उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी.

यह भी देखें

यूपी सीएम के कार्यालय में होगा भगवा रंग

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया पैन लेस वर्क का आदेश

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -