बालाघाट से जुगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट
बालाघाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवम डॉक्टर गौरव करवाते परसवाड़ा से चिखलाझोड़ी होते हुए बालाघाट आ रहे थे। इस दौरान बंजारी के पास थोड़ा आगे एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे एक व्यक्ति का पैर टूट गया था। यह दृश्य देख डा. पांडेय के द्वारा गाड़ी रोककर तुरंत लकड़ी तोड़कर डॉक्टर करवाते के साथ दोनो ने मिलकर उसकी मदद की ओर 108 को बुलाकर तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया।
डा. पांडेय ने बताया कि बंजारी से गांगुलपारा की ओर आते समय मोटरसाइकिल सवार तीन लोग रोड पर पड़े दिखाई दिए, उन्होंने देखा कि उनमें से एक का पैर टूट गया है। तब उनके द्वारा रोड किनारे से ही लकड़ी लाकर खपच्ची से टूटे पैर को बांधा गया और 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार गढ़ी के रहनेवाले हैं और बालाघाट आ रहे थे। बंजारी से घाट उतरते समय अंधेरे में उन्हें स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं दिया और ब्रेकर पर उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। तीनों व्यक्ति अंधेरे में सड़क पर पड़े हुए थे।
अपने गानों से हर किसी को दीवाना बना लेते है निक
सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगा रही केंडल जेनर
ब्रिटिशकालीन मंदिर पर इस्लामी भीड़ का हमला, काली माता की मूर्ति तोड़ी.., पुलिस के हाथ खाली