कॉलेज का नाम: CMR इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बेंगलुरु (CMRIMS)
कॉलेज का विवरण: CMR इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की स्थापना सन् 1996 में की गई थी.यह संस्थान बैंगलोर विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड है. संस्थान यूजीसी, भारत सरकार और कर्नाटक सरकार से भी मान्यता प्राप्त है. यहां निम्नलिखित डिपार्टमेंट मौजूद है:
डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स
डिपार्टमेंट ऑफ बायोसाइंस
फैसिलिटी: CMR इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी,कैंटीन,ट्रान्सपोर्ट,हॉस्टल,स्पोर्ट्स,प्लेसमेंट,
संपर्क: नं. 2, 3rd 'C', क्रॉस, 6th 'A', सेकंड ब्लॉक, HRBR लेआउट, बंगलुरु, कर्नाटक- 560043
वेबसाइट: www.ims.cmr.ac.in
फोन न: 080-25426177, 25426977
CMRIMS में बिजनेस निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. जिसमें प्रबंधकीय अर्थशास्त्र, मार्केटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन रिसर्च, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 40 पर्सेंटाइल के साथ कैट या 400 अंकों के साथ MAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 2,75,000
सीट: 120