दिवाली का पर्व आने वाला है। ऐसे में अगर आप कुछ खास बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं कोकोनट लड्डू। कोकोनट लड्डू बनाने में आसान है और इसे आपके घर में सभी पसंद करेंगे। आइए बताते हैं कैसे बनाना है कोकोनट लड्डू।
कोकोनट लड्डू बनाने के लिए सामग्री-
नारियल कद्दूकस – 2 कप
मावा (खोया) – 1 कप
चीनी बूरा – डेढ़ कप
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
इलायची कुटी – 1 टी स्पून
नवरात्रि में कन्या भोजन के समय बनाए यह स्वादिष्ट खीर
कोकोनट लड्डू बनाने की विधि- सबसे पहले नारियल को लेकर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद काजू और बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करनें रखें और इसमें मावा क्रम्बल कर डाल दें। अब मावा चलाते हुए भूनें। मावा तब तक भूनना है जब तक कि इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर मावा ठंडा होने दें। इसके बाद जब मावा हल्का गर्म रह जाए तो इसमें चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद थोड़ा सा कद्दूकस नारियल छोड़कर बाकी पूरा मावा और चीनी के मिश्रण में डाल दें। इसे भी मिश्रण के साथ अच्छी तरह से एक सार करें। इसके बाद इसमें कटे काजू, बादाम और इलायची पाउडर मिक्स करें। अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथों में लें और उसके लड्डू बांधना शुरू करें। अब लड्डू बनाने के बाद उन्हें कद्दूकस नारियल में डालकर बूरा चारों ओर अच्छे से लगाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।
इस तरह से बनाए सबसे स्वादिष्ट प्याज का अचार
आज घरवालों को बनाकर खिलाये काजू की सब्जी, चाटते रह जाएंगे उंगलियां