दिल्ली में कई दिनों तक सताएगी ठंड और कोहरा, जानिए है IMD का कहना

दिल्ली में कई दिनों तक सताएगी ठंड और कोहरा, जानिए है IMD का कहना
Share:

नई दिल्ली: राजधानी में आज से बुधवार तक घने कोहरे की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए IMD ने यलो अलर्ट का एलान कर दिया है। साथ ही, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से  ठिठुरन का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से  न्यूनतम तापमान 7 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इतना ही नहीं रविवार को न्यूनतम टेम्प्रेचर 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा के साथ 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा चुका है। कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के पास पहुंच चुका है। वहीं, ज्यादातर टेम्प्रेचर सामान्य से 2.5 डिग्री कम साबित हुआ, जोकि 17.6 डिग्री सेल्सियस भी रिकॉर्ड किया जा चुका है। इतना ही नहीं प्रातः साढ़े छह बजे से लेकर साढ़े 7 बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 300 मीटर तक रिकॉर्ड की जा चुकी है। इससे वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

खबरों का कहना है कि बीते रविवार को धूप नहीं आई। आसमान में घने बादल देखने के लिए मिले। लोगों को दोपहर में ठंड के साथ कोहरे से काफी हद तक राहत भी मिल सकती है। सांय को अच्छी-खासी ठंड का अनुभव भी हुआ। शाम होने के साथ ही कोहरे ने एक बार फिर अलग-अलग क्षेत्रों को अपने आगोश में भी आ चुका है। ऐसे में धीरे-धीरे दृश्यता एकबार फिर से कम होने लग गई है। IMD के अनुसार आया नगर में न्यूनतम टेम्प्रेचर अन्य केंद्र का इस बारें में कहना है कि सबसे कम दर्ज कर लिया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस साबित हुआ है। वहीं, रिज में न्यूनतम टेम्प्रेचर 8.8 डिग्री, आया नगर में 8.4 व लोधी रोड में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड भी किया जा चुका है।

तीन दिन तक सर्दी का सताएगा कहर: IMD का इस बारें में कहना है कि सोमवार को प्रातः के वक़्त अधिकांश स्थानों पर मीडियम लेवल का कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने के लिए मिल सकता है। आसमान में बादल रहने वाले है। वहीं, शाम व रात में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। अधिकतम और न्यूनतम टेम्प्रेचर क्रमश : 19 और 07 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने वाला है। साथ ही, हवा में नमी का स्तर 78 फीसदी के साथ 100 प्रतिशत तक रहने वाला है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -