आकलैंड: न्यूजीलैंड तथा आकलैंड टीम तरफ से खेलने वाले स्टार खिलाडी कोलिन मुनरो को घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान अभद्र टिपण्णी करने का आरोपी पाते हुए एक घरेलू मैच में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है.
बता दे कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के कार्यकारी प्रमुख डेविड ह्वाइट के एक बयान के मुताबिक मुनरो को आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी पाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया है. वह अब घरेलू टूर्नामेंट प्लेंकेट शील्ड में 8वें राउंड के मैच में नहीं खेल पाएंगे.
मुनरो ने सातवें राउंड के मैच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. गौरतलब है कि आकलैंड को अपना आगामी मैच 14 मार्च को खेलना है. वह सात टीमों के इस टूर्नामैंट में चौथे नंबर पर. वही मुनरो इस समय जबरजस्त फार्म में चल रहे है और उन्होंने आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए छह पारियों में 3 शतक सहित 475 रन बनाए है.
गिब्स का बड़ा खुलासा, उस ऐतिहासिक मैच के दौरान नशे में था मैं
चैम्पियंस ट्रॉफी करेगी महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य का फैसला
ICC टेस्ट रैंकिंग: अभी भी शीर्ष पर कायम है अश्विन-जडेजा की जोड़ी