जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित अमर सागर इलाके में रह रहे हिंदू परिवारों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। ये हिंदू परिवार कई तरह की प्रताड़ना सहने के बाद पाकिस्तान से विस्थापित होकर इस उम्मीद में हिंदुस्तान आए थे, कि ये देश उनका भी है और यहाँ वे किसी तरह अपनी नई जिंदगी शुरू करेंगे। मेहनत-मजदूरी कर लेंगे, पर कम से कम सुकून से तो रहेंगे, कट्टरपंथियों से तो बचे रहेंगे, लेकिन रोहिंग्यों-बांग्लादेशियों को जगह देने वाले भारत में इन हिन्दुओं के लिए जगह नहीं है।
Congratulations India टीना डाबी
— त्रिभंगी???????? (@tribh_4728) May 17, 2023
Rajasthan Jaisalmer
Poor Dalit Adivasi Hindu refugees Pakistan
Women lathi charged
In this scorching heat#Satyapalmalik #KarnatakaCMRace pic.twitter.com/KZiQToZWJo
जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद UIT सहायक अभियंता के नेतृत्व में पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर से ध्वस्त करने की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अमर सागर इलाके में रह रहे लोगों के आशियानों को भारी पुलिस बल की तैनाती में रौंद दिया गया, जिससे महिलाएं और बच्चे भीषण गर्मी में सड़क पर आने के लिए विवश हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में आतंक और सरकार के दमन से बचकर किसी प्रकार हिंदुस्तान आए ये लोग काफी समय से अमर सागर में रह रहे थे, मगर जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर इनके आशियानों को ध्वस्त कर दिया गया।
पाकिस्तान के जुल्मो से निकल कर भारत आये हिन्दू जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद घरों पर चला बुलडोजर काश इस दुनिया में कोई हिंदुओ का भी देश होता। pic.twitter.com/QmzBhx4QZN
— Team Hindu United (@TeamHinduUnited) May 17, 2023
प्रशासन की इस कार्रवाई का इन हिंदू परिवारों की महिलाओं ने विरोध भी किया, मगर भारी पुलिसबल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने इनके घरों को जमींदोज़ कर दिया। अब इस आग उगलते मौसम में इन लोगों के सिर पर कोई छाया नहीं है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, उनके घर का पूरा सामान सड़क पर बिखरा पड़ा है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान में सताए गए हिंदू बड़ी तादाद में राजस्थान में सरहद के पास के जिलों में आकर बसे हुए हैं। यहाँ इनके 200 घर बताए जा रहे थे, जिन्हे प्रशासन ने तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, विरोध करने पर पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज भी किया, जिसमे कुछ महिलाएं घायल हो गई हैं।
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद UIT सहायक अभियंता की अगुवाई में पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। #PakistaniHindus #bulldozer pic.twitter.com/UD8MfQM1AD
— थार संवाद (@TharSamwad) May 17, 2023
बॉर्डर पार होने वाले उत्पीड़न से परेशान होकर भारत आए इन हिंदुओं को हिंदुस्तान में भी राहत नहीं मिली है, मगर फिर भी इनके सिर पर छत तो थी और कम से कम से बिना किसी डर के अपनी जिंदगी बिता रहे थे। हालांकि जैसलमेर प्रशासन की हालिया कार्रवाई ने इन हिन्दुओं के सामने एक बार फिर बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। अब इन परिवारों के सिर पर न छत है, और न ही कोई ऐसा ठिकाना जिसे वे अपना कह सकें।
कौन हैं IAS टीना डाबी:-
बता दें कि, टीना डाबी 2015 की UPSC टॉपर हैं। उन्होंने अपने साथी IAS अफसर अतहर खान से प्रेम विवाह किया था, जिस पर काफी हंगामा मचा था। IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर की शादी के फैसले पर हिंदू महासभा ने नाराजगी व्यक्त की थी और इसे लव जिहाद की साजिश करार दिया था. आख़िरकार, 3 साल 4 महीने बाद आखिकार दोनों की प्रेम कहानी ख़त्म हो गई और दोनों अलग हो गए. दोनों ने 2020 में नवंबर में आपसी सहमति से डाइवोर्स के लिए अर्जी दी थी. इसके बाद टीना डाबी ने 2022 में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ दूसरी शादी कर ली थी। वहीं, अतहर खान ने भी अपने समुदाय की लड़की मेहरीन क़ाज़ी से दूसरा निकाह किया है।
शाइस्ता परवीन ने खरीदी 300 करोड़ की प्रॉपर्टी! अतीक का गुर्गा असाद कालिया संभालता है काली कमाई
यूपी निकाय चुनाव में मिली हार पर मंथन करेंगी मायावती, कल लखनऊ में जुटेंगे बसपा के दिग्गज
बिहार में जातिगत जनगणना होगी या नहीं ? नितीश सरकार की याचिका पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज