फैशन कभी भी बदल सकता है और आये दिन नए नए तरह के फैशन मार्केट में आते रहते हैं. ऐसे ही इस सीजन कलर्ड आईलाइनर जबरदस्त ट्रेंड में है. रैंप से लेकर सिलेब्स तक यह स्टाइल काफी हिट है. मेकअप में ब्राइट कलर्स हमेशा से ही मूड बनाने का काम करते हैं. इसके साथ ही किसी भी ऑउटफिट या कहें पूरे लुक को एक नया ट्विस्ट देते हैं. आपको बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा भी यह ट्रेंड फॉलो करती नजर आईं. उन्ही की तरह आप भी कर सकती हैं ये लुक को फॉलो.
आप देख सकते हैं प्रियंका ने डीप ब्लू की जगह मेटैलिक टरक्वॉइज निऑन कलर का विंग्ड आईलाइनर लुक चुना, जो कि काफी खूबसूरत दिख रहा है. अगर आप भी इसे फॉलो करना चाहती हैं तो जानें किस तरह से लगा सकती हैं.
अपनाएं ये स्टेप्सअपने चेहरे को क्लीन करें, टोनर फिर मॉइश्चराइजर लगाएं.
चेहरे पर फेस प्राइमर लगाएं और लिड्स पर आइशैडो प्राइमर लगाएं.
चेहरे और गर्दन पर मैटिफाइंग फाउंडेशन लगाएं.
चेहरे पर कंसीलर की मदद से दाग-धब्बे छिपा लें.
गालों पर वॉर्म पिंक ब्लश लगाएं.
आइब्रो पेंसिल से आइब्रो फिल करें और ब्रश से शेप दें.
पलकों की क्रीज पर मैट ब्राउन आइशैडो लगाएं और पूरी लिड पर मेटैलिक ब्रॉन्ज शैडो लगाएं.
अब मेटैलिक टरक्वॉइज ब्लू आइलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
मस्कारा लगाकर आइलिड्स को थोड़ा वॉल्यूम दें.
क्रीम हाइलाइटर से चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करें.
क्रीमी फिनिश में बेरी-टोन्ड लिपस्टिक लगाएं.
आखिर में मेकअप सेटिंग स्प्रे से लुक सेट करें.
मानसून में इन कलर्स के ऑउटफिट्स देंगे आपको स्टाइलिश लुक
पार्टी में ट्राई करें सोनाक्षी सिन्हा का नया मैटलिक लुक, लगेंगी सिज़लिंग