बरसात का मौसम बेहद ही सुहाना और मस्ती से भरा होता हैं. लेकिन इस मौसम में आपको अपने ऑउटफिट का खास ध्यान देना होता है. ऐसे में बरसात के दिनों में विभिन्न रंगों की मदद से आप अपने पार्टनर को रिझाने के साथ ही खुद को स्टाइलिश भी दिखाया जा सकता हैं. बरसात के मौसम में आपको बताने जा रहे हैं कि मानसून में आपको कैसे रंग पहनना चाहिए.
पिंक कलर के कपड़े
गुलाबी रंग लड़कियों का पसंदीदा कलर होता है. कोई भी मौसम हो पिंक कलर के कपड़ों का ट्रेंड चलता रहता है. पिंक कलर के कपड़े आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार देता है.
वाइट कलर के कपड़े
एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी रंग के साथ मैच करके पहन सकती हैं. यह सफेद रंग हल्का और आरामदायक होता है.
ब्लू कलर के कपड़े
ब्लू कलर हर किसी के पंसदीदा कलर्स में से एक होता है. वहीं इस रंग के कपड़े पहनने पर आपको ठंड़क महसूस होती है.
यलो कलर के कपड़े
यलो कलर न सिर्फ आंखों को ठंडक देता है बल्कि इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है. वहीं ये रंग लगभग हर स्किन टोन के साथ फबता है.
हरे कलर के कपड़े
हरे रंग के कपड़े आपके अंदर एक अलग सा कॉफिडेंस लाते हैं. वहीं बारिश के मौसम में हर तरफ जहां हरियाली ही हरियाली नजर आती हैं. वहीं इस रंग के कपड़े भी आपको काफी खूबसूरत लुक देगा.
पार्टी में ट्राई करें सोनाक्षी सिन्हा का नया मैटलिक लुक, लगेंगी सिज़लिंग
बेहद ही शानदार है इस एक्ट्रेस का White लुक, कर सकते हैं फॉलो