ये बात तो सभी को पता है की नारियल हमारी ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है, आज तक आपने कई बार अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए नारियल के तेल, क्रीम और पानी का इस्तेमाल किया होगा, पर क्या आपको पता है इन चीजों के अलावा नारियल की राख भी ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होती है, नारियल की राख के इस्तेमाल से ना केवल आपका रंग गोरा हो सकता है बल्कि इसके इस्तेमाल से कोहनी,अंडर आर्म्स और गर्दन के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है, आप इसे घर में भी आसानी से बना सकती है नहीं तो ये मार्किट में भी एक्टिवेटेड चारकोल के नाम से मिल सकता है. आइये जानते है नारियल की राख के ब्यूटी फायदे-
1- अपने रंग को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले नारियल की राख को एक बाउल में डाल ले, अब इसमें एलोवेरा जेल और शहद डालकर अच्छे से मिक्स करे और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा ले, जब ये सूख जाये तो हाथो की मदद से इसकी परत को चेहरे से निकाल दे,और ठन्डे पानी से धो लें. लगातार कुछ दिनों तक इसके इस्तेमाल से आपका रंग दूध की तरह गोरा हो जायेगा, आप इसे गर्दन, अंडर आर्म्स और कोहनी पर भी इसी तरह से लगा सकती है,
2- घर में नारियल की राख बनाने के लिए नारियल के छिलके को जला ले, जब ये अच्छे से जल जाये तो इसे मिक्सी में डालकर पीस ले, और फिर एक महीन छन्नी से छान ले, फिर इसे एक एयरटाइट डिब्बे में बंद कर के रख दे और इस्तेमाल करे.
काले तिल दूरकर सकते है पिंपल्स की समस्या
ये तरीके दिलाएंगे सिर्फ एक रात में पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा
तुलसी के फेसपैक से लाये अपनी स्किन में निखार