आश्चर्य! कोमा में घूम आई अलास्का

आश्चर्य! कोमा में घूम आई अलास्का
Share:

न्यूयॉर्क : क्या कभी कोई कोमा में चले जाने के बाद भी उस दौरान उस पर हुए सारे अनुभवों के बारे में जान सकता है. ऐसा ही हुआ है कैलिफोर्निया की रहने वाली 18 साल की क्लैर वाइनलैंड के साथ वह दो हफ्ते से ज्यादा कोमा जैसी स्थिति में रही। इस दौरान उस पर हुए सारे अनुभव उसे अच्छी तरह से याद है। इस दौरान क्लैर वाइनलैंड ने इन अनुभवों में सबसे दिलचस्प बात यह बताई है कि उसने अलास्का की सैर की, जहां जाने के बारे में उसने कभी नहीं सोचा था हालांकि ठीक होने के बाद वह हकीकत में अलास्का पहुंची। उनके इस अनुभवों को क्लैरिटी प्रोजेक्ट नाम के वीडियो में सहेजा गया है। दरअसल, कलैर को सिस्टिक फिब्रोसिस नाम की जैनेटिक बीमारी है, जिससे उसके फेफड़े, किडनी, लीवर और आंतें काम करना बंद कर देती हैं। कुछ महीनों से उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। तेज बुखार की वजह से उसका ऑपरेशन संभव नहीं था। उसकी जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टरों ने उसे कोमा जैसी स्थिति में भेजकर इलाज करने का फैसला किया। 

क्लैर बताती है 'बेड के पास लोगों की बातें मुझे सुनाई देती थी। मैं जवाब भी देती थी, लेकिन शब्द, आवाज में नहीं बदल पाते थे। जब डॉक्टर मुझे पेट के बल पलटते तो मैं खुद को कहीं उलटा लटका हुआ पाती। मैं सीधे होने की कोशिश करती, लेकिन नहीं हो पाती। एक दिन मैंने खुद को अलास्का में पाया। वहां के बर्फ भरे नजारे खूबसूरत थे। मैं पूरा दिन वहां घूमी। मैं घंटों तक एक बड़ी सी बिल्डिंग के सामने बैठी रही लेकिन हकीकत में मैंने कभी किसी से अलास्का के बारे में बात भी नहीं की। न ही वहां जाने का सोचा। मेरे शरीर पर रखे आइस पैक से ऐसा हुआ कि ठंड महसूस होते मेरे दिमाग ने मुझे अलास्का पहुंचा दिया।' जब क्लैर पूरी तरह से ठीक हुई तो उसके माँ बाप उसे सचमुच में अलास्का ले गए. वहां उसने अपने सपने में देखी हुई कई जगहों को पहचाना व घुमी भी।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -