गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे भारत में टेस्ट किट बनाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने MyLAb के अलावा भोपाल की किलपेस्ट लैब को मंजूरी दी है. इसके तहत आईसीएमआर ने किलपेस्ट (ब्लैकबायो) कंपनी को आरटी-पीसीआर किट टीआरयूपीसीआर बनाने की सिफारिश की है.
तब्लीगी जमात पर गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 960 विदेशी ब्लैक लिस्ट`
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST), काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंड्रस्टियल रिसर्च (CSIR) और डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) के तहत आने वाली प्रयोगशालाओं को कोरोना के परीक्षण की अनुमति दे चुकी है.
ट्रेन में यात्रा करना है पसंद तो इन लक्ज़री सफर का जरूर ले लुफ्त
इसके अलावा दूसरी ओर आईसीएमआर ने डीबीटी, डीएसटी, सीएसआईआर और डीएई प्रयोगशालाओं को सलाह दी है कि वे कोविड-19 का परीक्षण शुरू करने से पहले उसके दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. इसके अलावा, आईसीएमआर इन प्रयोगशालाओं को डायग्नोस्टिक किट प्रदान नहीं करेगी.
पीएम मोदी ने देश से मांगे 9 मिनिट, कहा- 5 अप्रैल को दिखाएं 130 करोड़ देशवासियों की ताकत
कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर दंपत्ति, 9 माह की गर्भवती है पत्नी
पुण्यतिथि विशेष: जब छत्रपति शिवाजी के दरबार में आया बलात्कार का मामला...