'चल ओए चचा, जेब में है होम मिनिस्ट्री', दिल्ली मेट्रो से वायरल हुआ नया VIDEO

'चल ओए चचा, जेब में है होम मिनिस्ट्री', दिल्ली मेट्रो से वायरल हुआ नया VIDEO
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से आए दिन सोशल मीडिया पर कई अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते है. वही अब इस सब को लेकर DMRC ने कई बार चेतावनी भी जारी की मगर लोग हैं कि बाज नहीं आ रहे. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति मेट्रो के अंदर किसी बात को लेकर वृद्ध व्यक्ति से भिड़ गया है. ट्विटर हैंडल @gharkekalesh पर साझा किए गए वीडियो में लड़का गाली गलौच तक कर रहा है. वृद्ध बोलता है - शोर मत कर थाने चल. फिर वह लड़का थोड़ा पंजाबी में बात करते हुए बोलता है- 'चल ओए चचा यार...थाने चल ले'.  

तत्पश्चात, बुजुर्ग बोलता है- 'होम मिनिस्ट्री तक पहुंच है मेरी'. लड़का जवाब देता है- 'चल ओए चचा होम मिनिस्ट्री जेब में है मेरे'. इसके बाद फिर बुजुर्ग बोलता है- यहां इतने लोग हैं लेकिन एक आदमी भी इसको कुछ नहीं बोल रहा. फिर एक व्यक्ति आगे आकर बोलता है- 'क्यों बुजुर्ग से बदतमीजी कर रहे हो?'. तत्पश्चात, वह लड़के को पीटना शुरू कर देता है. वह उसे थप्पड़ मारते हुए बोलता है- चल नीच उतर.' वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर कई सारे कमेंट करने लगे. किसी ने कहा- 'हद हो गई है. आज कल के बच्चे बुजुर्गों की इज्जत ही नहीं करना जानते'. एक और ने लिखा- 'आखिर में इसकी पिटाई हुई, ये ठीक रहा. ये इसी लायक था.'

मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. तत्पश्चात, एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी तथा अपशब्द बोलने लगी. इस के चलते अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह बोलती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’ 

दारोगा की हत्या पर बिहार के शिक्षामंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- 'ये कोई नई बात नहीं है...'

'जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई...', शाजापुर में जमकर बरसे PM मोदी

पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची 10वीं की छात्रा, टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म, परिजन और डॉक्टर के उड़े होश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -